जो लड़ सका है वही तो महान है... धड़ाधड़ गिरे विकेट तो ड्रेसिंग रूम में भागे राहुल द्रविड़ ने पलट दिया गेम

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने बल्ले से क्या शुरुआत की थी। पहले ओवर में 3 चौके, फिर दूसरे ओवर की पहली दो गेंद पर दो चौके, यानी टीम इंडिया ने शुरुआत 8 गेंदों पर 5 चौके मार दिए थे। यहां से अगली चार गेंद पर टीम

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

ब्रिजटाउन (बारबाडोस): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने बल्ले से क्या शुरुआत की थी। पहले ओवर में 3 चौके, फिर दूसरे ओवर की पहली दो गेंद पर दो चौके, यानी टीम इंडिया ने शुरुआत 8 गेंदों पर 5 चौके मार दिए थे। यहां से अगली चार गेंद पर टीम के दो विकेट भी गिर गए। साउथ अफ्रीकी की बॉलिंग हावी हो गई। यहां से भारत को कुछ ऐसा करना था, जिसके लिए साउथ अफ्रीका की टीम तैयार नहीं हो। यह जिम्मा उठाया आखिरी बार टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे राहुल द्रविड़ ने।

डगआउट से ड्रेसिंग रूम भागे द्रविड़

भारतीय पारी की शुरुआत में राहुल द्रविड़ डकआउट में बैठे थे। लेकिन जैसे ही दो विकेट गिरा वह ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। भारतीय टीम को तीसरा झटका भी पावरप्ले के अंदर ही लग गया। सूर्यकुमार यादव का विकेट भी पावरप्ले में ही गिर गया। यहां साउथ अफ्रीकी टीम उम्मीद कर रही थी कि हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे क्रीज पर आएंगे। लेकिन राहुल द्रविड़ ने यहां अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। अक्षर ने 47 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल से निकाल दिया।


अक्षर ने खुद किया खुलासा

अक्षर पटेल ने खुद भारत की जीत के बाद इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पहले से उन्हें ऊपर भेजने की कोई प्लानिंग नहीं थी। राहुल द्रविड़ ने बीच में आकर उन्हें ऊपर जाने को कहा। अक्षर ने बताया, 'मैंने सोचा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे जाने वाला हूं। जब हमने तीन विकेट खो दिए तो राहुल भाई ने अचानक मुझे पैड लगाने के लिए कहा। बल्लेबाजी के बारे में सोचने का समय नहीं था और इससे मुझे मदद मिली।'


द्रविड़ का सपना हुआ पूरा

राहुल द्रविड़ खिलाड़ी के रूप में एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे। वेस्टइंडीज में ही हुए 2007 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के कप्तान थे। भारत तब पहले राउंड में हारकर बाहर हुआ था। उन्हें 2011 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली। अब द्रविड़ ने कोच के रूप में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में फॉर्च्यूनर और थार में जोरदार टक्कर, तीन की मौत; एक घायल

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद में सोमवार सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने थार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सरदार पटेल रिंग रोड पर एक 'टी' जंक्शन पर सुबह करीब पांच

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now